राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत राज चुनाव 2020 : तीसरे चरण में भीनमाल पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 68.93 फीसदी हुआ मतदान - election for sarpanch in jalore

राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 के तहत भीनमाल में 17 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 68.93 फीसदी मतदान हुआ. मतदान को लेकर कोरोना संक्रमण की महामारी के बावजूद मतदाताओं को खासा जोश और उत्साह नजर आया.

पंचायती राज चुनाव 2020
पंचायती राज चुनाव 2020

By

Published : Oct 7, 2020, 12:24 PM IST

भीनमाल (जालोर).पंचायती राज चुनावों के तहत भीनमाल पंचायत समिति के 21 में से 18 ग्राम पंचायतों में सरंपच और वार्डपंच के चुनाव छूटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक संपन्न हुए. मतदान को लेकर कोरोना संक्रमण की महामारी के बावजूद मतदाताओं को खासा जोश और उत्साह नजर आया. मतदान को लेकर सवेरे 8 बजे से मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के पहुंचने का क्रम जारी हो गया था. करीब एक बजे तक प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की कतार नजर आई, लेकिन धीरे-धीरे भीड़ कम होती गई. इस दौरान भागलभीम मतदान केन्द्र पर फर्जी मतदान की बात को लेकर गहमागहमी हुई, लेकिन पुलिस-प्रशासन व ग्रामीणों के समझाईश के बाद मामला शांत हो गया.

उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि भीनमाल पंचायत समिति में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुए. मतदान के दौरान उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल, तहसीलदार कालूराम कुमहार और थानाधिकारी अवधेश सांदू के नेतृत्व में भारी पुलिस जाबता तैनात रहा. वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न मतदान केन्द्र पर भम्रण करते नजर आए. भीनमाल पंचायत समिति में सबसे चर्चित दांसपा ग्राम पंचायत में भी शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ.

17 ग्राम पंचायतों में कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान...

  • भागलभीम - 75.51 %
  • भागल सेफ्ट - 52.49 %
  • दांतिवास - 82.12 %
  • जुंजाणी - 68.70 %
  • निम्बावास - 74.29 %
  • फागोतरा - 71.51 %
  • मोदरान - 63.95 %
  • सेरना - 75.71 %
  • दांसपा - 56.48 %
  • पुनासा - 72.66 %
  • खानपुर - 63.31%
  • भरुड़ी - 70.54 %
  • धानसा - 58.08 %
  • कोट कास्ता - 70.38 %
  • नरता - 71.17 %
  • रोपसी - 74.95 %
  • थोबाऊ - 80.02 %

पीपीई किट पहनकर पहुंचे कोरोना पॉजिटिव मत दान देने...

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने भी मतदान किया इस दौरान मतदान के अंतिम समय में पीपीई किट पहनकर कोरोना पॉजिटिव मरीज मतदान देने पहुंचे. सभी उन्हें किट में देखकर अंचभित हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details