भीनमाल (जालोर).पंचायती राज चुनावों के तहत भीनमाल पंचायत समिति के 21 में से 18 ग्राम पंचायतों में सरंपच और वार्डपंच के चुनाव छूटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक संपन्न हुए. मतदान को लेकर कोरोना संक्रमण की महामारी के बावजूद मतदाताओं को खासा जोश और उत्साह नजर आया. मतदान को लेकर सवेरे 8 बजे से मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के पहुंचने का क्रम जारी हो गया था. करीब एक बजे तक प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की कतार नजर आई, लेकिन धीरे-धीरे भीड़ कम होती गई. इस दौरान भागलभीम मतदान केन्द्र पर फर्जी मतदान की बात को लेकर गहमागहमी हुई, लेकिन पुलिस-प्रशासन व ग्रामीणों के समझाईश के बाद मामला शांत हो गया.
उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि भीनमाल पंचायत समिति में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुए. मतदान के दौरान उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल, तहसीलदार कालूराम कुमहार और थानाधिकारी अवधेश सांदू के नेतृत्व में भारी पुलिस जाबता तैनात रहा. वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न मतदान केन्द्र पर भम्रण करते नजर आए. भीनमाल पंचायत समिति में सबसे चर्चित दांसपा ग्राम पंचायत में भी शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ.