रानीवाड़ा (जालोर).जिले में बदमाशों का हौंसला कितना बुलंद है इसका एक नजारा सोमवार को रानीवाड़ा तहसील के डीगांव में देखने को मिला. जहां बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने राह चलते एक महिला के नाक से सोने का भवरीया औऱ सांकली झपटकर फरार हो गए. वहीं, इस वारदात के बाद भागने के दरमियान में दोनों चोरों की तस्वीर पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल, करड़ा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.
पढ़ें-जालोर: लम्बे इंतजार के बाद आरओबी के लिए जारी होंगे टेंडर, तैयारियां हुई पूरी
जानकारी के अनुसार, डीगांव निवासी केली देवी पत्नी लाधुराम विश्नोई थली के बेरे से सामान खरीद कर वापस घर जा रही थी. वो अभी घर के समीप पहुंची ही थी कि तभी पीछे से एक बाइक सवार उनके पास में बाइक रोककर भीनमाल जाने का रास्ता पूछने लगे. महिला ने बादमाशों से कहा कि भीनमाल जाने का रास्ता तो पीछे रह गया. इतने में ही बाइक सवारों ने उनके नाक में पहना सोने का भवरीया और सांकली छीनकर फरार हो गए.
घटना के बाद महिला के द्वारा हल्ला करने पर परिजन और आसपास के लोग लोग मौके पर पहुंचे और बाइक का पीछा किया. लेकिन बदमाश खारा की तरफ भाग गए. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. फिलहाल करड़ा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.