भीनमाल (जालोर).जिले के भीनमाल शहर में दिनों दिन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है. आए दिन चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो पुलिस पूरे तरीके से विफल साबित हो रही है. जिसके अंतर्गत रहवासी लोगों में चोरों के खौफ साफ दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार श्रावण वेरा मामाजी मंदिर के पास मुकेश कुमार लोहार रक्षाबंधन पर पूरे परिवार सहित थलवाड़ गांव गए हुए थे.
जिसके बाद वह जब पर्व मनाकर घर लौटे तो घर में अलमारियों के ताले टूटे पड़े हुए थे. साथ ही पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस थाने में चोरी की वारदात का मामला दर्ज करवाया गया. रिपोर्ट में बताया गया है कि घर से चोरी हुए सामानों में नगदी व सोना, चांदी था. जिसके बाद पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर चोरों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.