राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रक्षाबंधन मनाने गए गांव, सूने पड़े मकान में चोरों ने किया हाथ साफ - चोरों ने किया हाथ साफ

भीनमाल शहर में रक्षाबंधन को लेकर एक परिवार पर्व मनाने के लिए गांव गया हुआ था. वहीं पीछे सूने पड़े मकान में चोरों ने घर में प्रवेश कर नकदी व सोना-चांदी चुराकर फरार हो गए. परिवार के लोग घर लौटने पर घर में सामान बिखरा होने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

jalore news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जालोर न्यूज
रक्षाबंधन मनाने गए गांव, सूने पड़े मकान में चोरों ने किया हाथ साफ

By

Published : Aug 4, 2020, 6:37 PM IST

भीनमाल (जालोर).जिले के भीनमाल शहर में दिनों दिन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है. आए दिन चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो पुलिस पूरे तरीके से विफल साबित हो रही है. जिसके अंतर्गत रहवासी लोगों में चोरों के खौफ साफ दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार श्रावण वेरा मामाजी मंदिर के पास मुकेश कुमार लोहार रक्षाबंधन पर पूरे परिवार सहित थलवाड़ गांव गए हुए थे.

जिसके बाद वह जब पर्व मनाकर घर लौटे तो घर में अलमारियों के ताले टूटे पड़े हुए थे. साथ ही पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस थाने में चोरी की वारदात का मामला दर्ज करवाया गया. रिपोर्ट में बताया गया है कि घर से चोरी हुए सामानों में नगदी व सोना, चांदी था. जिसके बाद पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर चोरों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:जीवराज हत्याकांड: युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक 6 गिरफ्त में

कुछ दिन पहले मोबाइल शॉप में हुई थी लाखों की चोरी….

वैसे देखा जाए तो शहर में दिनों दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. इसी संदर्भ में कुछ दिन पहले एक मोबाइल शॉप से लाखों के सामान चोर चोरी कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस की ओर से अभी तक कोई मामला उजागर नहीं करने को लेकर लोगों में आक्रोश है. साथ ही दिनों दिन चोरी की वारदात शहर के साथ-साथ क्षेत्रों में भी बढ़ती ही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details