रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से चोर दिनदहाड़े एक बाइक चुरा ले गए. बाइक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मेडक कलां निवासी गिरधारी पुत्र देवाराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया कि मेरी बाइक RJ 46 SD 9011 को लेकर मेरे मामा नगाराम अपने बेटे मिलन कुमार को सरकारी हॉस्पिटल में दिखाने के लिए गए थे.
बाइक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खड़ा कर वह हॉस्पिटल में अंदर गए. लेकिन जब दवा लेकर वापस आए तब बाइक वहां नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस बारे में वहां के दुकानदारों से पूछताछ की. लेकिन किसी को भी कुछ पता नहीं था. बाद में उसने आसपास के क्षेत्र में बाइक की काफी देर तक तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. जिस पर बाइक चोरी की शिकायत स्थानीय रानीवाड़ा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई.
पढ़ेंः जालोर: नावां में निजी स्कूल भवन बनाने की अनुमति देने के मामले में पालिकाध्यक्ष-ईओ में ठनी
पीड़ित ने बताया कि उसने बाइक को अच्छी तरह लॉक किया था और चाबी भी उसके पास ही थी. पुलिस ने मेडक कलां निवासी गिरधारी पुत्र देवाराम की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता गिरधारी ने बताया कि बाइक चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक पैदल आया और मात्र 50 सेकेंड में बाइक चोरी कर फरार हो गया.