जालोर.जिले में भामाशाहों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यह आयोजन कोरोना जन जागरुकता अभियान के तहत किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भामाशाहों को सम्मानित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के काल में भामाशाहों ने अपने सामर्थ से भी अधिक सहयोग कर जालोर की जनता को कोरोना काल में राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है.
वहीं जिला कलेक्टर ने कहा कि भामाशाह शब्द का सही अर्थ जिले के ऐसे ही भामाशाहों ने अपना अतुलनीय सहयोग कर सार्थक किया है. वहीं राजस्थान की धरा पर जब महाराणा प्रताप को शौर्य के लिए याद किया जाता है, तब उनके साथ-साथ अपना सब कुछ दान कर देने वाले भामाशाह को भी याद किया जाता है. जालोर के भामाशाहों ने संकट की इस घड़ी जालोर की जनता के लिये सहायतार्थ राशि और सामग्री में कच्ची रसद सामग्री, भोजन के पैकेट, वेंटिलेटर, मास्क और नकद राशि सहित हर प्रकार की राहत सामग्री उपलब्ध करवाई है.
उन्होंने कोरोना काल में जालोर के नन्हें भामाशाहों की संवेदनशीलता की भी प्रशंसा की. जिन्होंने अपनी गुल्लक तोड़कर राशि कोरोना बचाव फण्ड में जमा करवाई है. वहीं जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों सहित अन्य कार्मिकों का भी टीम भावना से कार्य करते हुए सौंपे गए प्रत्येक कार्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण करने के लिये धन्यवाद दिया.