भीनमाल (जालोर).कुछ दिन पहले राज्य स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहासन सीकर में किया गया था. जिसमें कई जिलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. जिसमें विजेताओं को गहलोत सरकार की ओर से पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी. इस मेले में जालोर के भीनमाल निवासी चेतन कुमार ने कृषि पद्धतियों के विषय पर एक मॉडल पेश किया था. जिसमें उन्हें राज्य में दूसरे स्थान मिला. जिसके बाद सरकार की ओर से 2 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की गई थी.
राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में विजेता को नहीं मिली सरकार द्वारा घोषित राशि
सीकर में राज्य स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें जालोर के भीनमाल निवासी चेतन कुमार ने कृषि पद्धतियों के विषय पर एक मॉडल पेश कर राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया. जिन्हें सरकार की ओर से 2000 रुपये देने की घोषणा की गई, लेकिन उन्हें अभी तक सरकार द्वारा घोषित राशि नहीं मिली.
सरकार की ओर से घोषित राशि नहींं मिली
पढे़ंः समाज कल्याण विभाग की ओर से शिविर का आयोजन, पेंशन चालू कराने के फॉर्म जमा हुए
वहीं चेतन कुमार के पिता वरलाल माली ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार की ओर से 2 हजार रुपए का एक बार चेक आया था, जो रिटर्न हो गया. उन्होंने बताया कि उसके बाद में चेक के बारे में पता करने की कोशिश की गई तो अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. कई महीने बीत जाने के बाद भी राशि नहीं दी गई.