जालोर. सांचोर शहर के बीचों बीच एसबीआई बैंक की पुरानी बिल्डिंग का छज्जा बुधवार शाम 7 बजे अचानक गिर पड़ा. यह छज्जा इमारत के नीचे की दुकानों के आगे खड़े लोगों पर भरभरा करा.
इस हादसे में सांचोर निवासी एएनएम विमला और मफाराम की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों को 108 एम्बुलेंस से निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, नगर पालिका और उपखण्ड प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया. प्रशासन ने मलबा हटाने का कार्य शुरू किया.
पढ़ें- वाहन चोरी खुलासा : गैंग ने अनाथालय के किशोरों को लगा रखा था 'काम' पर...चोरी के 19 वाहन बरामद