राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : सांचोर में SBI बैंक का छज्जा गिरा...हादसे में 2 की मौत, 6 गंभीर घायल - SBI Bank Bhawan Sanchore

जालोर जिले के सांचोर में एसबीआई बैंक के भवन का छज्जा गिरने की 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से 2 को गुजरात रेफर किया गया है.

सांचोर में SBI बैंक का छज्जा गिरा
सांचोर में SBI बैंक का छज्जा गिरा

By

Published : Aug 11, 2021, 9:48 PM IST

जालोर. सांचोर शहर के बीचों बीच एसबीआई बैंक की पुरानी बिल्डिंग का छज्जा बुधवार शाम 7 बजे अचानक गिर पड़ा. यह छज्जा इमारत के नीचे की दुकानों के आगे खड़े लोगों पर भरभरा करा.

इस हादसे में सांचोर निवासी एएनएम विमला और मफाराम की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों को 108 एम्बुलेंस से निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, नगर पालिका और उपखण्ड प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया. प्रशासन ने मलबा हटाने का कार्य शुरू किया.

पढ़ें- वाहन चोरी खुलासा : गैंग ने अनाथालय के किशोरों को लगा रखा था 'काम' पर...चोरी के 19 वाहन बरामद

शाम के समय बाजार में थी भीड़

सांचोर में एसबीआई बैंक के पास शाम को लोगों की काफी भीड़ थी. बाजार में एसबीआई का एटीएम होने के कारण लोगों की काफी आवाजाही भी थी. इसी दौरान अचानक छज्जा टूटकर गिर पड़ा. नीचे खड़े लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला.

50 साल पुरानी बिल्डिंग है बैंक की

शहर के बीच एसबीआई बैंक जिस भवन में है वह करीबन 50 साल पुराना भवन है. इसकी ऊपरी मंजिल पर बैंक है. जबकि आगे के नीचे वाले हिस्से में दर्जन भर दुकानें बनी हुई हैं. दुकानों के पास में एटीएम होने के कारण यहां भीड़ रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details