रानीवाड़ा (जालोर). पुलिस और प्रशासन की ओर से रानीवाड़ा क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. वहीं रानीवाड़ा कस्बे में बेवजह घूम रहे चार युवकों को रानीवाड़ा पुलिस ने पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-कैबिनेट बैठक के बाद आज वैक्सीन खरीद के लिए गहलोत सरकार जारी कर सकती है ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार वीराराम भील, पारसाराम भील, खुशाल वैष्णव और दशरथ सिंह रावणा राजपूत को पुलिस ने पकड़कर क्वॉरेंटाइन किया है. साथ ही रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम ने रानीवाड़ा क्षेत्रवासियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है.
कोर कमेटी की बैठक
कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को लेकर रानीवाड़ा कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में कोर कमेटी की बैठक तहसीलदार शंकरलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. वहीं तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव और संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी निभानी होगी. इसके लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के तहत जारी एडवाइजरी की क्षेत्रवासियों को सख्ती से पालना करवानी होगी.