जालोर. प्रदेशभर में होने वाले पंचायती राज चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. प्रथम चरण में होने वाले चुनावों की कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने मंगलवार अधिसूचना जारी करते हुए रिटर्निंग अधिकारी, दो मतदान अधिकारी और पुलिस जवानों की टीमों को जिले की 4 पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के नामांकन जमा करवाने के लिए रवाना हो चुके हैं.
मतदान नामांकन के लिए दल हुआ रवाना बता दें कि यह टीमें बुधवार 8 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाकर सरपंच और पंच के लिए नामांकन जमा करेगी. उसके बाद 9 जनवरी को जमा नामांकन की समीक्षा करने के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर चुनाव चिन्ह आबंटित करके वापस आएगी. इसके बाद 17 जनवरी को चुनाव करवाये जाएंगे.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन कल, रिटर्निंग अधिकारियों की टीमें रवाना
कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने बताया प्रथम चरण की अधिसूचना में जिले की चितलवाना, सांचोर, सरनाऊ और रानीवाड़ा पंचायत समिति की 93 ग्राम पंचायत में चुनाव करवाये जाएंगे. जिसके लिए 8 जनवरी को सुबह 10.30 से 4.30 तक चुनाव करवाये जाएंगे. जिसके बाद 9 जनवरी को 10.30 से जमा नामांकन आवेदन की जांच की जाएगी. दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी का समय रहेगा. चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम में जिले में प्रथम चरण में चितलवाना पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायत, सांचोर की 29, सरनाऊ पंचायत समिति की 5 और रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 पंचायतों में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी. इसके बाद 9 जनवरी को नामांकन वापसी का कार्यक्रम है.