आहोर (जालोर). जिले में उपखंड क्षेत्र के भाद्राजून कस्बे में निजी विद्यालय परिसर में क्षेत्रभर के संचालकों ने बैठक की. बैठक में सरकारी आदेश में निजी विद्यालयों के फीस स्थगन के आदेश का संचालकों ने जमकर विरोध किया. वहीं भाद्राजून स्थित अमर ज्योति स्कूल में निजी विद्यालयों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बैठक किया.
बैठक में प्रतिनिधि मंडल ने सरकार के दोहरे रवैये की निंदा की. उपस्थित संचालक राजेन्द्र दवे ने बताया कि एक ओर प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत और स्वरोजगार की बात कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार और शिक्षा मंत्री रोजाना प्राइवेट स्कूलों के कर्मचारियों के विरुद्ध अलग-अलग फरमान जारी कर रहे हैं और संचालकों व प्राइवेट शिक्षकों का रोजगार छिनने का पाप कर रहे हैं.