राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगपालिका टीम ने भीनमाल में हो रही शादियों का किया निरीक्षण, दो दुकानों को किया सीज - नगपालिका ने भीनमाल शादियों का निरीक्षण

जालोर के भीनमाल में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर प्रशासन मुस्तेद है. इस कड़ी में शनिवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर नगपालिका टीम ने दो दुकानों को सीज किया. साथ ही शहर में हो रही शादियों का निरीक्षण भी किया.

नगपालिका ने भीनमाल शादियों का निरीक्षण, Nagarpalika i
नगपालिका ने भीनमाल शादियों का निरीक्षण

By

Published : May 8, 2021, 11:32 AM IST

भीनमाल (जालोर). नगर पालिका मंडल की ओर से राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार पालिका अध्यक्ष ने शनिवार को शहर में हो रही शादियों का निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले दो दुकानों को सीज किया गया.

नगरपालिका ने दुकानों को किया सीज

अधिशाषी अधिकारी आशुतोष आचार्य में बताया कि पालिका की ओर से शहर में हो रही शादियों का निरीक्षण किया और शादियों में आमजन को 31 से ज्यादा लोगों इक्कट्ठे न करने की हिदायत दी.

निरीक्षण के दौरान शहर में राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना न करने वाले 2 दुकानों को सीज कर जुर्माना वसूला गया. आमजन को जागरूक करने के लिए माघ चौक और अम्बेडकर सर्कल पर करवाई जा रही कोरोना की पेंटिंग, पेटिंग में कोरोना से बचाव के उपाय, मास्क पहनने और घर रहे सुरक्षित रहे के सलोगन लिख आमजन को जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें-कोरोना संक्रमित आसाराम जोधपुर AIIMS में शिफ्ट, ऑक्सीजन लेवल में सुधार

पालिका की ओर से 250 मास्क और 600 पैम्पलेट बांटे गए. पालिका की ओर से शनिवार को 95 लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड शहर में आने वाले कोरोना पॉजिटिव के घर पर और वार्डो में छिड़काव किया. इस मौके पर राजस्व निरीक्षक तेजराज भंडारी, स्वास्थ्य निरीक्षक संजय जोशी, कनिष्ठ सहायक रमेश रोहिन, व सुरेंद्र सिंह, योगेश, बगराम, मुकेश शर्मा वाहन चालक अर्जुन सिंह व राजेन्द्र पुनिया टीम में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details