जालोर. जिला मुख्यालय के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के पालना गृह में एक मां नवजात को लावारिश छोड़ कर चली गई. घण्टी बजने के बाद चिकित्साकर्मियों ने नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद बाल कल्याण समिति के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे और नवजात के स्वास्थ की जानकारी ली.
जिला मुख्यालय पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के पालना गृह में सोमवार देर शाम को एक मां कड़ाके की ठंड में नवजात शिशु को छोड़ चली गई. जानकारी मिलने पर बाल कल्याण समिति ने एमसीएच सेंटर पहुंचकर नवजात शिशु के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. एमसीएच परिसर में पालना गृह में सोमवार देर शाम को पालना गृह की घंटी बजने पर स्टाफ ने जाकर देखा तो वहां पालने में एक शिशु रखा हुआ था. अस्पताल स्टाफ ने उसे एसएनसीयू में भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया.