राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर व्यापार मंडल ने स्वेच्छा से लिया निर्णय, सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेगा बाजार - जालोर में कोरोना

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापार मंडल ने स्वेच्छा से जालोर जिला मुख्यालय पर दुकानें खोलने व बंद करने के समय को तय कर दिया है. अब सुबह 9 बजे दुकानें खुलेंगी और शाम 6 तक दुकानें बंद हो जाएंगी.

jalore news, corona in jalore
जालोर में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेगा बाजार

By

Published : Sep 16, 2020, 8:18 PM IST

जालोर. जिला मुख्यालय पर लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए व्यापार मंडल ने बुधवार को एक निर्णय लेते हुए दुकान खोलने व बन्द करने का समय तय कर दिया है. अब जिला मुख्यालय में दुकानें सुबह 9 से खुलेंगी और शाम 6 बजे तक बंद कर दी जाएंगी.

जालोर में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेगा बाजार

कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में सितंबर माह के 15 दिनों में कोरोना के आंकड़े रिकॉर्ड स्तर पर बढ़े हैं. लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर जालोर शहर के व्यापार मंडल ने बुधवार को ही स्वेच्छा से निर्णय लेकर सुबह 9 से सायं 6 बजे तक जालोर की समस्त दुकानों को खुला रखने की स्वीकृति मांगी है.

पढ़ें-कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ करवाएं पंच और सरपंच के चुनाव: चुनाव आयुक्त

उन्होंने बताया कि जालोर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए जालोर व्यापार मंडल ने स्वेच्छा से यह निर्णय लिया है. ऐसी सकारात्मक पहल प्रशंसा योग्य है. ऐसे में प्रशासन इसमें व्यापार मंडल का पूरा सहयोग करेगा. व्यापार मंडल ने मेडिकल स्टोर को इसमें छूट देने व दूध डेयरी वालों को समय की विशेष छूट देने का निर्णय लिया है.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि हर व्यक्ति को भी स्वयं अपने स्तर पर ऐसी सकारात्मक पहल करनी चाहिए. इस बीमारी को हल्के में ना लें. कोरोना एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें. मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, क्योंकि जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details