रानीवाड़ा (जालोर).गत 13 अक्टुबर की रात को कस्बे में मामूली कहासुनी को लेकर हुई फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार में से 3 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें-करौली में सड़क हादसा...2 की मौत, 19 लोग घायल
अनुसंधानकर्ता पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल ने बताया कि 13 अक्टुबर रात को कस्बे में पुरोहित होटल में खाना खाते वक्त हुई कहासुनी में शराब पिए हुए प्रेमपाल सिंह पुत्र नरपतसिंह निवासी रतनपुर, भोपालसिंह पुत्र नरपतसिंह निवासी जाखड़ी, अर्जुन पुत्र मनाजी बागरी और दशरथ मेघवाल ने पीड़ित गोविंद पुत्र जयंतिलाल नट पर पिस्तोल से गोली मार दी.
यह भी पढ़ें-अजमेर: केसरगंज स्थित पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
गोली सीधे गोविंद के सीने में लगी. उसको इलाज के लिए गुजरात रेफर किया गया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपी और फायर करने वाला प्रेमपाल सिंह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था. बाद में काफी प्रयास करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.