जालोर. श्रीगंगानगर से लेकर हनुमानगढ़, बीकानेर, बाड़मेर और जालोर के गांवों से निकल रहा एक्सप्रेस वे जमीन अवाप्ति के बाद किसान बागौड़ा के दादाल गांव में पिछले 11 दिन से मुआवजा राशि बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर अनशन कर रहे है. जिसके समर्थन में मंगलवार को जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने संसद में आवाज उठाई.
बता दें, कि सांसद पटेल ने सदन में कहा, कि केंद्र सरकार ने बिल पारित किया था. जिसमें जमीन अवाप्ति पर बाजार दर से मुआवजा दिया जाए, लेकिन राजस्थान में एक्सप्रेस-वे के लिए अवाप्त की गई जमीन में किसानों को प्रति बीघा मात्र 4 से 6 लाख के बीच में ही मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि वहां पर बाजार के भाव 40 से 50 लाख बीघा तक चल रहे है. ऐसे में किसान बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गए है. इसी मांग को लेकर किसान 11 दिन से की मांग अनशन पर बैठे है, लेकिन सरकार इसको गंभीरता से नहीं ले रही है.
पढ़ेंःजालोरः एक्सप्रेस-वे का स्थान बदल कर नेशनल हाईवे-68 पर करने से पहले विरोध शुरू