राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप, विभाग ने किया एपीओ

जालोर जिले में एक स्कूली छात्रा से शिक्षक के द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि विद्यालय के व्याख्याता की ओर से छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन के बाद स्कूल की तालाबंदी कर दी. वहीं विभाग की ओर से आरोपी शिक्षक को एपीओ कर उसका मुख्यालय भीनमाल कर दिया गया है.

By

Published : Dec 22, 2019, 11:50 AM IST

जालोर न्यूज, jalore news
जालोर जिले में एक माह में छात्रा से छेड़छाड़ का तीसरा मामला आया सामने

भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल क्षेत्र में स्थित एक गांव के एक सरकारी विद्यालय में एक शर्मसार करने वाला घटनाक्रम सामने आया है. इस विद्यालय के एक व्याख्याता पर ही 10वीं की एक छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. घटनाक्रम शुक्रवार का बताया जा रहा है. जिसके विरोध में शनिवार को विद्यार्थियों, परिजन और ग्रामीणों का विरोध फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल की तालाबंदी कर दी.

जालोर जिले में एक माह में छात्रा से छेड़छाड़ का तीसरा मामला आया सामने

इस घटनाक्रम के बाद फिलहाल संबंधित व्याख्याता को एपीओ करते हुए उसका मुख्यालय भीनमाल कर दिया गया है. वहीं विभागीय स्तर पर स्कूल की कुछ अन्य छात्राओं के बयान भी लिए गए हैं. मामला इसलिए गंभीर है कि जिले में एक ही माह में यह तीसरी घटना हैं. जिसमें शिक्षक पर ही विद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है.

पढ़ेंः अलवरः भिवाड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश सतवीर

विद्यालय पर तालाबंदी की सूचना के बाद ब्लॉक शिक्षा विभाग से एसीबीओ भागीरथ विश्नोई, प्रधानाचार्य जोराराम चौधरी आदि मौके पर पहुंचे और करीब साढ़े ग्यारह बजे छात्रों को आश्वस्त करते गेट के ताला खुलवाकर प्रथम पारी की परीक्षा आयोजित करवाई.

इधर, इन गंभीर आरोपों के बाद व्याख्याता राकेश कुमार फुलवारिया को एपीओ कर सीबीईओ कार्यालय भीनमाल मुख्यालय किया गया. वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा प्रकरण पेश करने पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details