भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल क्षेत्र में स्थित एक गांव के एक सरकारी विद्यालय में एक शर्मसार करने वाला घटनाक्रम सामने आया है. इस विद्यालय के एक व्याख्याता पर ही 10वीं की एक छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. घटनाक्रम शुक्रवार का बताया जा रहा है. जिसके विरोध में शनिवार को विद्यार्थियों, परिजन और ग्रामीणों का विरोध फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल की तालाबंदी कर दी.
इस घटनाक्रम के बाद फिलहाल संबंधित व्याख्याता को एपीओ करते हुए उसका मुख्यालय भीनमाल कर दिया गया है. वहीं विभागीय स्तर पर स्कूल की कुछ अन्य छात्राओं के बयान भी लिए गए हैं. मामला इसलिए गंभीर है कि जिले में एक ही माह में यह तीसरी घटना हैं. जिसमें शिक्षक पर ही विद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है.