जालोर.प्रदेश में इन दिनों चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच राजस्व मंडल अजमेर ने प्रदेशभर की तहसीलों में बड़ा बदलाव करते हुए 66 तहसीलदारों और 107 नायब तहसीलदारों के तबादले गुरुवार को किए हैं. जिसमें जालोर जिले के आहोर में तहसीलदार को बदला गया है, जबकि जिले के 2 तहसीलों में रिक्त नायब तहसीलदारों के पदों को भरा है.
वहीं, भीनमाल में नियुक्त नायब को हटाकर जैसलमेर लगाया है. गुरुवार देर रात को जारी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादला सूची में जिले के आहोर उपखण्ड के तहसीलदार प्रदीप कुमार को ब्यावर अजमेर और भणियाणा जैसलमेर से हीरसिंह चारण को आहोर में तहसीलदार नियुक्त किया है. इसके अलावा भीनमाल में कार्यरत नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल को हटाकर जैसलमेर लगाया है, जबकि पांचाल की जगह किसी दूसरे को नहीं लगाया है.
वहीं, जिले के दो अन्य तहसीलों ने दो नायब तहसीलदारों की नियुक्ति की है. जिसमें एक तो जिला मुख्यालय जालोर में भंवर लाल मीणा को समदडी से लगाया है. जबकि चितलवाना में मंडार उप तहसील में कार्यरत हेमाराम सोलंकी को लगाया है.