सांचौर (जालोर). क्षेत्र में सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश व्यापी आह्वान पर शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने ज्द ही मांगों को पूरा करने की मांग की.
उपशाखा मंत्री जवाराराम मेघवाल ने बताया कि संगठन के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में नवीन पेंशन स्कीम बंद कर पुरानी पेंशन लागू करने, वेतन विसंगति को दूर करने, मार्च 2020 का बकाया वेतन का भुगतान करने, प्रबोधको और शारीरिक शिक्षकों को पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाने, 6डी हेतु विकल्प मांगने, शिक्षकों के सभी सवर्गों के अति शीघ्र पदोन्नति कर काउंसलिंग से पद स्थापन करने, आरपीएमएफ कटौती बंद करने समेत विभिन्न 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा सांचौर की ओर से प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की गई.
इस अवसर पर महासंघ मंत्री सुखराम साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भागीरथ राम जानी, किशन लाल सारण, आशु राम सारण, अंबालाल रानुआ, मालाराम गोदारा, राजेंद्र विश्नोई, गणपत लाल, किशोर कुमार, किशन लाल, दिनेश कुमार, भलाराम प्रजापत, प्रकाश सुथार, किशनलाल धायल, सुनील सारण बाबूलाल, बीरबल राम, धनाराम जांगू, पूनमाराम तारा राम, समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.
पढ़ें-गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में हटाया गया नाइट कर्फ्यू