रानीवाड़ा ( जालोर). कस्बे के पास रानीवाड़ा-भीनमाल मार्ग पर कोड़ी रेलवे फाटक के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां बाइक सवार शिक्षक की ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आने से मौत हो गई. बाइक चालक अपनी गाड़ी के साथ ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
बता दें कि घटना गुरुवार शाम की है. मृतक गलबाराम चौधरी चितरोड़ी गांव में स्थित विद्यालय से पढ़ाकर भीनमाल लौट रहा था. इस दौरान कोड़ी रेलवे फाटक के पास शिक्षक सामने से आ रहे ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आ गया. ट्रक की गति तेज होने के कारण ट्रक चालक ब्रेक नहीं लगा पाया. जिससे पहिया शिक्षक के शरीर पर चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.