रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के चिमनगढ़ गांव में एक शिक्षक की ओर से विधार्थियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. विधार्थियों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चिमनगढ़ के एक शिक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यार्थियों के साथ स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़कर शिक्षक का तबादला करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग (Villagers lock school for teacher assault students) की.
शिक्षक ने की विद्यार्थियों से मारपीट, स्कूल गेट पर ताला जड़कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जालोर जिले के रानीवाड़ा में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक की ओर से विद्यार्थियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया (Teacher assault with students in Jalore) है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठे. बाद में पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने समझाइश करके मामला शांत कराया.
ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर रानीवाड़ा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र कुमार देवासी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों और विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए मामला शांत कराया. साथ ही शिक्षक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद विधार्थियों और ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन को समाप्त किया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक विद्यार्थियों को स्कूल नहीं भेजेंगे.
पढ़ें:प्रधानाचार्या के स्थानांतरण पर विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा, स्कूल गेट पर लगाया ताला