जालोर. जिले में कोविड 19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में रविवार को एक महिला उदयपुर में पॉजिटिव पाई गई है. उदयपुर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार तवाव जालोर निवासी महिला की उदयपुर में कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
महिला उपचार के लिए उदयपुर गई थी. जहां उपचार से पूर्व कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैम्पल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. पॉजिटिव आने के पश्चात् महिला को उदयपुर में चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है. साथ ही महिला के निवास स्थान और सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग और आगामी कार्रवाई के लिए बीसीएमओ जसवंतपुरा को निर्देशित किया गया है.
पढ़ेंः'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि स्टेडियम प्रांगण में रविवार को जिला मुख्यालय पर स्पेशल ट्रेन में आने वाले जालोर जिले और अन्य जिलों के प्रवासियों की स्क्रीनिंग और 89 लोगों के रैंडम सैम्पल लिए गए हैं. इसके अलावा रानीवाड़ा में 8, भीनमाल में 9, जसवंतपुरा में 15, सायला में 3 रैंडम सैम्पल लिए गए.