राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में 15 यात्री जख्मी - जलोर में सड़क हादसा

किशनगढ़ रोड स्थित श्रीराम ग्रेनाइट के सामने रोडवेज बस और टाटा 407 की आपस में भिड़ंत हुई है. हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जालोर में सड़क हादसा, accident in jalore

By

Published : Sep 14, 2019, 6:31 AM IST

जालोर.जिले के किशनगढ़ रोड स्थित श्रीराम ग्रेनाइट के सामने शुक्रवार को एक रोडवेज बस और टाटा 407 ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए. रोडवेज बस में सवार करीब 15 यात्रियों को चोटें आई हैं. घायलों को तत्काल एंबुलेंस 108 की सहायता से सार्वजनिक चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया.

टाटा 407 और रोडवेज बस की हुई भिड़ंत

जानकारी के अनुसार नाकोड़ा से जालोर आ रही रोडवेज बस की सामने जालोर से किशनगढ़ की तरफ जाने वाले टाटा 407 ट्रक से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज के ड्राइवर साइड के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर घायलों का उपचार कर छुट्टी दे दी गई.

पढ़ें.अलवरः उधार देने पड़ गया महंगा...पैसे मांगने गया तो कर दी जमकर पीटाई

पुलिस के अनुसार इस सड़क हादसे में मंगलाराम पुत्र धुकाराम सुथार निवासी भागवा, बादामी देवी पत्नी राजाराम सुथार निवासी पीजोंपूरा, विमला पत्नी मदन दास वैष्णव निवासी जालोर, जेठाराम पुत्र गणेशाजी चौधरी निवासी पावली भीनमाल, पदम सिंह पुत्र देवीसिंह राजपुरोहित साकरना, संजू पुत्र मांगीलाल राजपुरोहित निवासी साकरना, पंकुदेवी पत्नी हेमदास संत वैष्णव कलापूरा, देवेंद्र पुत्र जोगाराम वैष्णव आकोली, खुशाल पुत्र पारसमल वैष्णव रायपुरिया और कैलाश पुत्री दुदाराम वैष्णव कलापुरा सहित करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. जिसके बाद जालोर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details