राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालौर: कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारी को लेकर टास्क फोर्स की बैठक, पल्स पोलियो अभियान पर भी की चर्चा - जालौर में पोलियो टीकाकरण अभियान पर भी हुई चर्चा

जालौर जिले में कोविड 19 महामारी के लिए प्रथम फेज में टीकाकरण की पूर्व तैयारियों के लिए खंड स्तर की टास्क फोर्स की बैठक स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसवंतपुरा पर आयोजित की गई.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, जालौर समाचार, Jalore news
कोविड-19 टीकाकरण हेतु टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, पोलियो टीकाकरण अभियान पर भी हुई चर्चा

By

Published : Dec 23, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 6:12 AM IST

रानीवाड़ा (जालौर).कोविड 19 महामारी के लिए प्रथम फेज में टीकाकरण की पूर्व तैयारियों के लिए खंड स्तर की टास्क फोर्स की बैठक स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसवंतपुरा पर आयोजित की गई. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए टीकाकरण के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कार्मिकों को शामिल किया जाए.

तहसीलदार रामलाल मीणा ने भी विभागीय तैयारियां पर चर्चा की. साथ ही बीसीएमओ डॉ. दिलीप सिंह द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए विभाग द्वारा किए गए प्रबंधन, कार्ययोजना, कोल्ड चेन पॉइंट सहित लाभार्थियों की सूची पर चर्चा की.

पढ़े.सिस्टर अभया केस : कैथोलिक पादरी और नन को आजीवन कारावास की सजा

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कार्मिकों सहित आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, निजी लैब संचालक, निजी अस्पताल के चिकित्साकर्मी, सेवानिवृत्त चिकित्सक, मेडिकल स्टोर के कार्मिक सहित खंड के सभी गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने वाले 146 स्वास्थ्य मित्रों एवं किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल 272 पियर एजुकेटर को भी सूचीबद्ध किया गया है.

वैक्सीन के प्रबंधन हेतु खंड के 3 केंद्र चिन्हित किए गए हैं. जिसमें जसवंतपुरा, रामसीन एवं मोदरा में वैक्सीन भंडारण की व्यवस्था रहेगी. बता दें कि आगामी 17 जनवरी, 2021 को आयोजित होने वाले प्लस पोलियो टीकाकरण अभियान की पूर्व तैयारियों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान सभी सेक्टर के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों ने भी भाग लिया

Last Updated : Dec 24, 2020, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details