रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा उपखंड प्रशासन की संवेदनशीलता के कारण अपने परिवार से बिछड़ी हुई महिला मिल गई. हीरपुरा गांव में अपने परिजनों से बिछड़ी हुई तमिलनाडु की एक अर्द्धविक्षिप्त महिला तमिल सैल्वी को उपखंड प्रशासन ने परिजनों से मिलवाया.
उपखंड अधिकारी को सूचना मिली कि दक्षिण भारत की लगभग 50 साल की अर्द्धविक्षिप्त महिला रानीवाड़ा-सांचौर रोड पर स्थित हीरपुरा गांव में बैठी मिली. पूछने पर वो नाम पता कुछ नहीं बता पा रही थी. उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने सूचना देने वाले से निवेदन किया कि वे तुरंत ही उस महिला को उपखंड कार्यालय रानीवाड़ा पहुंचा दे. सूचना देने वाले हीरपुरा निवासी प्रधानाध्यापक जैसाराम मेघवाल ने महिला को उपखण्ड कार्यालय पहुंचा दिया.
जिसके बाद प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने बता किया कि महिला तमिलनाडु की है. अधिकारियों ने चेन्नई के व्यवसायी हाल गोदन निवासी निम्बाराम चौधरी से मोबाइल पर महिला से बात कराने के प्रयास किए. महिला से बातचीत में पता चला कि उस महिला का नाम तमिल सेल्वी है. उसके पति का नाम मणी अय्यर है. वे अर्नामंगलम के बरनावटा गांव की निवासी है.
जिसके बाद तहसीलदार को महिला की वाट्सएप के माध्यम से तस्वीर भेजी गई. कुछ ही समय में महिला के परिचितों से संपर्क हो गया. महिला के भाई आरूल और कुछ मारवाड़ी समाजसेवी व्यवसायियों से बात की. जिसके बाद महिला के रिश्तेदार रानीवाड़ा पहुंचे.