राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः निलंबित कांस्टेबल रमेश विश्नोई एक बार फिर विवादों में घिरे, घर से मिली अवैध पिस्टल - डूंगरवा में अवैध पिस्टल

जालोर के बागोड़ा थाना अंतर्गत डूंगरवा निवासी निलंबित कांस्टेबल रमेश कुमार विश्नोई के किराए के मकान से अवैध पिस्टल मिलने से वो एक बार फिरसे चर्चा में आ गए हैं. जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. इसके साथ ही जिस पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी.

Jalore news,  डूंगरवा के निलंबित कांस्टेबल,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  निलंबित कांस्टेबल रमेश विश्नोई,  डूंगरवा में अवैध पिस्टल
घर से मिला अवैध पिस्टल

By

Published : May 1, 2020, 11:37 AM IST

भीनमाल (जालोर).जिले के बागोड़ा थाना अंतर्गत डूंगरवा निवासी निलंबित कांस्टेबल रमेश कुमार विश्नोई एक बार फिर चर्चा में है. करीब 4 साल पूर्व 2015 में पुलिस दल पर वाहन चढ़ाने के मामले में निलंबित किया था. जिसमे रामसीन थाना में राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज हुआ था. अब एक बार फिर रमेश विश्नोई के घर से अवैध पिस्टल मिलने से वो चर्चा में आ गए हैं.

रमेश विश्नोई एक बार फिर विवादों में घिरे

बता दें कि सिरोही पुलिस में निलंबित कांस्टेबल के किराए के घर से एक अवैध पिस्टल बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी कांस्टेबल को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. इसके साथ ही जिस पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी.

पढ़ेंःमिर्धा अपहरण कांड के दोषी हरनेक सिंह को Corona के तहत पैरोल से इनकार

कोतवाली थानाधिकारी बुद्धा राम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुलिस लाइन में पद स्थापित निलंबित कांस्टेबल रमेश कुमार विश्नोई के घर तस्करों की सक्रियता को देखी गई है. मीणा के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी की टीम गठित की गई और उसके किराए के मकान पर दबिश दी गई.

जिसके बाद उसके घर से झांसी का अवैध रूप से पिस्टल मिला है. उसके साथ ही उसके मकान से 2 स्मार्टफोन पर एक पेन ड्राइव भी बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने आरोपी रमेश कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं इस कार्रवाई में थानाधिकारी एएसआई निर्मल खत्री, कांस्टेबल दौलत सिंह, सुरेश पूनिया, बाबू जगदीश शामिल थे.

2015 से कांस्टेबल चल रहा है निलंबित:

डूंगरवा निवासी रमेश कुमार विश्नोई 2015 से निलंबित चल रहा है. दरअसल 4 साल पहले अक्टूबर 2015 में रामसीन पुलिस की ओर से सिकवाडा तिराहे पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान सिरोही की तरफ से आ रही एक कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी पुलिस दल पर चढ़ाने का प्रयास किया गया था.

पढ़ेंःराजस्थान में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 2 IAS और 5 RAS अधिकारियों के हुए तबादले

इसके बाद पुलिस ने करीब 20 किलोमीटर पीछे कर उसमें से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से कांस्टेबल रमेश कुमार विश्नोई भी था. उस दौरान कार से 79 हजार 300 रुपए बरामद किए थे. उस समय यह कांस्टेबल सिरोही पुलिस लाइन में तैनात था. उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details