राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः उपखण्ड अधिकारी ने बलसमंद बांध में आने वाली नहर का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश - बलसमंद बांध नहर का निरीक्षण

जालोर के भीनमाल में शनिवार को उपखण्ड अधिकारी ने सांगी नदी से बलसमंद बांध में आने वाली नहर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा कई वर्षों से बंद पड़ी नहर को बालसमंद में पानी की आवक बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं.

बलसमंद बांध नहर का निरीक्षण, Inspection of Balsamand Dam Canal
बलसमंद बांध नहर का निरीक्षण

By

Published : Jun 22, 2020, 11:57 AM IST

भीनमाल (जालोर). क्षेत्र में सोमवार को उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीना ने सांगी नदी से बलसमंद बांध में आने वाली नहर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पिछले 30 वर्षों से चोक हुई नहर प्रणाली को फिर से शुरू करने के तरीकों पर विचार किया.

निरीक्षण के दौरान अवधेश मीना ने मौके पर अधिकारियों से नदी से बालसमंद बांध तक का लेवल का सर्वे करने हेतु सर्वे टीम को तुरंत मौके पर बुलवाकर सर्वे का कार्य शुरू करवाया. उपखंड अधिकारी अवधेश मीना ने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते हुए पता चला की यह नहर किस तरह से बारहमासी बहती थी और सिंचाई के लिए भी पानी की आपूर्ति करती थी और आस-पास के क्षेत्र में पानी का स्तर भी ऊंचा रखती थी.

नहर को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

पढ़ेंःअलवरः मनचले से परेशान नाबालिग ने लगाई कुएं में छलांग

उपखंड अधिकारी अवधेश मीना ने बताया कि यदि परियोजना सफल हुई तो बालसमंद बांध बारहमासी जल आपूर्ति सुनिश्चित करने में मददगार होगी. इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता प्रेमाराम चौधरी, राजस्व लेखाकार प्रवीण खत्री, आर आई नारायणराम देवासी, आर आई ललित कुमार, पटवारी जोगेंद्र सिंह, पटवारी मुकेश चौधरी, कनिष्ठ सहायक अशोक प्रजापत, मनोहर सिंह राजपुरोहित, कपूराराम माली, सुरेंद्र सिंह, छैलसिंह और राजेश पुनिया मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details