भीनमाल (जालोर). क्षेत्र में सोमवार को उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीना ने सांगी नदी से बलसमंद बांध में आने वाली नहर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पिछले 30 वर्षों से चोक हुई नहर प्रणाली को फिर से शुरू करने के तरीकों पर विचार किया.
निरीक्षण के दौरान अवधेश मीना ने मौके पर अधिकारियों से नदी से बालसमंद बांध तक का लेवल का सर्वे करने हेतु सर्वे टीम को तुरंत मौके पर बुलवाकर सर्वे का कार्य शुरू करवाया. उपखंड अधिकारी अवधेश मीना ने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते हुए पता चला की यह नहर किस तरह से बारहमासी बहती थी और सिंचाई के लिए भी पानी की आपूर्ति करती थी और आस-पास के क्षेत्र में पानी का स्तर भी ऊंचा रखती थी.