आहोर (जालोर). जिले के आहोर उपखंड के ग्राम पंचायत नोरवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीकी से अध्ययन करवाया जाता है. राज्य सरकार की 1172 चरण के अन्तर्गत इस विद्यालय में 20 कम्प्यूटर उपलब्ध करवाएं गए हैं. इसी दौरान विद्यालय में फरवरी 2018 में रमसा कार्यालय सिरोही से स्थानांन्तरण होकर राजीव पूनिया वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान के पद पर कार्यग्रहण किया. पूनिया की इच्छाशक्ति और ग्रामवासियों के जनसहयोग से लैब के साज-सज्जा का कार्य छात्र-छात्राओं के सहयोग से करवाया गया है.
विद्यालय की कम्प्यूटर लैब देखकर लगता है कि किसी बड़े विश्वविद्यालय का कम्प्यूटर लैब हो. ग्रामवासियों को कम्प्यूटर शिक्षा के प्रति जागरूक कर भामाशाहों के सहयोग से इन्वेटर और प्राजेक्टर के माध्यम से विज्ञान विषय का शिक्षण कार्य करवाया जाता हैं. वहीं इस लैब के लिए स्थानीय भामाशाह जगदीश सिंह, बाबु सिंह और डूंगाराम ने विद्यालय में सहयोग किया.
पढ़ेंःगैस सिलेंडर हादसा: पूनिया ने सरकार से की पीड़ितों को सहायता पहुंचाने की मांग
प्रत्येक कम्प्यूटर, कि-बोर्ड और माउस को धूल-मिट्टी से बचाने के लिए छात्राओं के सहयोग से उनके कवर सिलवाए गए है. कम्प्यूटर लैब हरे रंग की कार्पेट से ढ़का हुआ है. जो इस लैब को अन्य विद्यालयों की कम्प्यूटर लैब से अलग करता हैं. यह लैब विशेष रूप से सरकार द्वारा कक्षा 9वीं से 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए सुचना प्रौद्योगिकी विषय के अध्यापन हेतु बनया गया हैं.