जालोर.जिले के वीर वीरम देव महाविद्यालय सहित सभी कॉलेजो में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. जहां सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी रही, लेकिन दोपहर के बाद उसमें थोड़ी कमी नजर आई.
वहीं मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. मतदान केंद्र के अंदर डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह और बाहर डीवाईएसपी जयदेव सियाग ने कमान संभाली. साथ ही चुनाव के दौरान कोतवाली सीआई बाघसिंह भी गश्त करते हुए नजर आए. डीएसपी शाखा के जवानों ने कड़ी जांच के बीच छात्रों को मतदान के लिए प्रवेश दिया. सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्र के आसपास और शहर में भी जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया जिससे माहौल खराब न हो सके.