राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः जालोर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, बुधवार को मतगणना - students union election news

जालोर के निजी और सरकारी कॉलेजों में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव का आयोजन किया गया. वहीं भीनमाल के जीके गोवानी कॉलेज में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो गए है.

जालोर में छात्रसंघ चुनाव, Student union elections in Jalore

By

Published : Aug 27, 2019, 5:47 PM IST

जालोर.जिले के वीर वीरम देव महाविद्यालय सहित सभी कॉलेजो में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. जहां सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी रही, लेकिन दोपहर के बाद उसमें थोड़ी कमी नजर आई.

शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ छात्रसंघ चुनाव

वहीं मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. मतदान केंद्र के अंदर डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह और बाहर डीवाईएसपी जयदेव सियाग ने कमान संभाली. साथ ही चुनाव के दौरान कोतवाली सीआई बाघसिंह भी गश्त करते हुए नजर आए. डीएसपी शाखा के जवानों ने कड़ी जांच के बीच छात्रों को मतदान के लिए प्रवेश दिया. सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्र के आसपास और शहर में भी जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया जिससे माहौल खराब न हो सके.

पढ़ें-छात्र संघ चुनाव 2019: इस बार छात्र संघ चुनाव में फर्जी मतदान का सवाल ही नहीं उठता : आरयू कुलपति

जालोर के वीर वीरम देव कॉलेज में कुल 2850 मतदाता है जिसमें से 1940 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. जिसके हिसाब से जिला मुख्यालय के राजकीय कॉलेज में 68.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान के बाद मतपेटियों को प्रशासन की देखरेख में सुरक्षित रखा गया और बुधवार सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details