जालोर. जिले के वीर वीरम देव महाविद्यालय में बुधवार को छात्र संघ चुनाव के मतों की गणना की गई, जिसमें एबीवीपी के रामसिंह कुंडल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. बता दें कि रामसिंह को कुल 1050 मत प्राप्त हुए, वहीं प्रतिद्वंदी खुशाल मेघवाल को 469 मतों के भारी अंतर से हराया. वहीं परिणाम जारी होने के बाद अध्यक्ष समेत चारों पद के विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई.
वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजेश देवासी को कुल 685 मत, महासचिव पद पर प्रेम कुमार 981 मत तथा संयुक्त सचिव पद पर उर्मिला को 1080 मत मिले. एनएसयूआई के उम्मीदवार अशोक कुमार राजपुरोहित तीसरे नंबर पर रहे. एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद भाजपा की ओर से विजय जुलूस निकाला गया.
दो गुटों के कारण हारी एनएसयूआई
एनएसयूआई के नेता धीरज गुर्जर और पूर्व अध्यक्ष दीपक थांवला के बीच हुई फूट के कारण दो गुटों में बंटे संगठन को नुकसान झेलना पड़ा. लिहाजा फूट के कारण एनएसयूआई ने आखिरी वक्त में एबीवीपी से बगावत करने वाले अशोक राजपुरोहित उतारा था, लेकिन यह पाशा गलत पड़ गया और राजपुरोहित को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा.