भीनमाल (जालोर).भीनमाल में जीके गोवानी महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस दौरान महामंडलेश्वर मठ के महाराज तीर्थगिरी महाराज ने देश की संस्कृति के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की महत्वता पूरे विश्व भर में है और भारत के युवा पूरे विश्व में जाने जाते है.
उन्होंने कहा कि इस विद्यालय मंदिर प्रांगण में युवाओं से देश को बहुत उम्मीदें हैं और देश के प्रति और देश में फैली हुई कुरीतियों को मिटा कर देश को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह बलावत ने बताया कि एबीवीपी संगठन देश से जुड़ा हुआ संगठन है जो हमेशा देश के लिए तत्पर रहता है.
उन्होंने जीके गोवानी परिवार को धन्यवाद देते हुए बताया कि महाविद्यालय का जो उद्धार करीब 20 करोड़ से अधिक की राशि से किया गया है, जो काबिले तारीफ और प्रेरणादाई है. उन्होंने मन से धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे ही भामाशाह भीनमाल में होते हैं और भीनमाल नगरी को इसका गौरव भी है.
रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने बताया कि सभी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि बहुत गौरव की बात है भीनमाल में 5 साल से एबीवीपी जीतते हुए आ रही हैं.
साथ ही भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि भीनमाल में एबीवीपी एक मजबूत स्तंभ है जो लंबे समय से भीनमाल में एकाधिकार किया हुआ है. उन्होंने बताया कि एबीवीपी की ओर से महाविद्यालय के लिए बहुत कुछ किया है भामाशाह की मदद से यह परिसर चमन हो गया है.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एबीवीपी प्रान्त मंत्री जोधपुर मोहनलाल देवासी ने कहा कि देश में कई तरह के लोग हैं जो देश को बांटने का काम कर रहे हैं. हमें सभी को मिलकर ऐसी शक्तियों को बंद करना चाहिए और उनका विनाश करना चाहिए.