रानीवाड़ा (जालोर).देररात्री को करड़ा खारा सड़क मार्ग पर भापड़ी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार एक छात्र नेता दिनेश कुमार विश्नोई की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया. उसका भीनमाल के निजी अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार करड़ा गांव से दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर खारा गांव की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान करड़ा खारा सड़क मार्ग पर भापड़ी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सहायता से दोनों घायल युवकों को भीनमाल रेफर किया गया. भीनमाल के एक निजी अस्पताल में दोनों गंभीर घायल युवकों को भर्ती करवाया गया. जिसके बाद उपचार के दौरान एक छात्र नेता ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे युवक का इलाज जारी है.