रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा में मौसम सोमवार शाम को पलट गया. सुबह निकली तेज धूप के बीच शाम में बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया. सोमवार शाम को तूफानी हवा के साथ जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया. रानीवाड़ा सहित क्षेत्रभर में तूफानी बारिश के कारण कई जगह बिजली के पोल उखड़ कर गिर गए.
रानीवाड़ा में बारिश के साथ गिरे ओले कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे. क्षेत्र में तूफानी हवाओं के साथ आए चक्रवात से टिन शेड, छप्पर उड़ गए. दिन में तपिश के बाद बारिश से मौसम सुहाना हो गया. वैशाख माह में अमूमन समूचे मारवाड़ में भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन गर्मी के रफ्तार पकड़ने से पहले बारिश उसके तेवर कमजोर कर देती है. वहीं कुछ दिन से मारवाड़ क्षेत्र में ऐसा ही क्रम चल रहा है.
पढ़ेंःEXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत
रानीवाड़ा क्षेत्र में शाम को अचानक बदले मौसम के कारण कुछ क्षेत्रों में तूफानी बारिश देखने को मिली. हालांकि, बारिश 40 से 45 मिनट तक ही हुई और हवा बादलों को उड़ा ले गई. रानीवाड़ा क्षेत्र भर में तूफानी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह पानी का भराव होने से लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी. वहीं इस तूफानी बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
बिजली के पोल और पेड़ उखड़े
तेज आंधी के साथ आए चक्रवात से क्षेत्रभर में कई जगह बिजली के पोल टूटकर गिर गए. वहीं जगह-जगह पेड़ भी उखड़ गए. इतना ही नहीं तेज हवाओं से घरों के छप्पर भी उड़ गए. साथ ही तूफानी बरसात के चलते कई स्थानों पर दुकानों के होर्डिंग उड़ गए और तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. वहीं करीब एक घंटे तक आंधी का दौर लगातार जारी रहा.