जालोर. जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र के थाना पांथेडी गांव में शुक्रवार को एक युवती का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला था. इस मामले में युवती के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद सबूत मिटाने के लिए शव लटकाने का आरोप लगाया है. शनिवार को देवासी सहित अन्य समाज के लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सायला में एकत्रित हुए और पुलिस थाने का घेराव करके आक्रोश जताया.
इस दौरान पुलिसकर्मियों से नोंकझोंक होने पर प्रदर्शन कर रही भीड़ बेकाबू हो गई और पथराव शुरू कर दिया. जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और एक वाहन के कांच तोड़ दिया. अचानक हुए पथराव के बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज करके भीड़ को हटाया. वहीं इस घटनाक्रम की जानकारी के बाद जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एसपी श्याम सिंह और जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल मौके पर पहुंचे. लोगों से समझाइश की जा रही है, लेकिन आक्रोशित भीड़ आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. घटना को लेकर नागौर सांसद व आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी रेंज आईजी से दूरभाष पर बात करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
पढ़ें-जालोर : घर से गायब युवती का पेड़ से लटकता मिला शव
यह है पूरा मामला