रानीवाड़ा (जालोर).जिले के जसवंतपुरा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रशिक्षण आयोजित हुआ. इस प्रशिक्षण में खंड के अधीन विभिन्न राजकीय विद्यालयों के 25 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.
जसवंतपुरा बीसीएमओ डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि बच्चों को धूम्रपान एवं व्यसन के प्रति विद्यालय स्तर से ही जागृत किया जाए. ताकि उन्हें व्यसन के हानिकारक प्रभाव से समय रहते अवगत करवाया जा सके. उन्होंने उपस्थित स्टेक होल्डर शिक्षकों से तंबाकू या अन्य व्यसन से भावी पीढ़ी को बचाने की विशेष अपील की.
वहीं, जिला स्तर से डीपीओ अभिमन्यु सिंह ने प्रशिक्षण पर विस्तार से जानकारी देते हुए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की युवावस्था में महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत करवाया. प्रशिक्षण पश्चात शिक्षक अपने विद्यालयों में स्टेक होल्डर के रूप में बच्चों को धूम्रपान एवं व्यसन के बारे में समय-समय पर जानकारी देंगे.