राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राशन सामग्री बांटते वक्त ना ले फोटो, व्यक्ति के स्वाभिमान और सम्मान का रखें ध्यान: कांग्रेस नेता - कांग्रेस के प्रवक्ता रतन देवासी

जालोर के रानीवाड़ा में लॉकडाउन के मद्देनजर कई भामाशाह, सामाजिक संगठन, एनजीओ और राजनीति से जुड़े लोग गरीब बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर रहे है. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते है, बल्कि खाद्य सामग्री वितरित करते समय सेल्फी और फोटोग्राफी भी करते है. जिसको लेकर पूर्व उप मुख्य और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रतन देवासी ने कहा कि राशन सामग्री वितरण करते वक्त फोटो नहीं ले, व्यक्ति के स्वाभिमान और सम्मान का ध्यान रखे.

jalore news,  rajasthan news,  lockdown in jalore,  raniwara news,  जालोर में भोजन वितरित,  डोर टू डोर वितरण वाहन,  कांग्रेस के प्रवक्ता रतन देवासी
राशन सामग्री वितरण

By

Published : Apr 11, 2020, 11:58 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासन वो सभी प्रयास कर रहा है, जिससे संक्रमण ना फैले, लॉकडाउन के मद्देनजर कई भामाशाह, सामाजिक संगठन, एनजीओ और राजनीति से जुड़े लोग गरीब बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर रहे है. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते है, बल्कि सेल्फी और फोटोग्राफी करते है.

पढ़ें:दानदाताओ खबरदार! अगर सेल्फी और फोटो ली तो होगी कार्रवाई

जिसको लेकर पूर्व उप मुख्य सचेतक और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रतन देवासी ने सभी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और इस कार्य में लगे कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि राशन सामग्री लाभान्वित परिवार को वितरण करते वक्त फोटोग्राफी नहीं करे. वहीं उन्होंने कहा कि उस परिवार और व्यक्ति के स्वाभिमान का ध्यान रखना है और हमें उनका सम्मान करना है. उनके फोटो वायरल होने पर परिवार को होने वाले मनदुख, उसकी पारिवारिक स्थिति और सामाजिक स्थिति ऐसे विषयों का ध्यान रखना है. इस बारे में सभी विशेष ध्यान रखे. हमें सिर्फ सेवा करनी है, उनके स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचे, उसका ध्यान रखना हैं.

'राशन सामग्री बांटते वक्त ना ले फोटो'

वहीं रतन देवासी ने रानीवाड़ा में भामाशाहों और स्वयं की तरफ से जरूरतमंदों को बांटे जा रहे खाद्य सामग्री वाले किट व्यवस्था का जायजा लिया. इसी के साथ देवासी ने एसडीएम प्रकाशचंद अग्रवाल, तहसीलदार शंकरलाल मीणा, विकास अधिकारी राजकुमार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाबूलाल पुरोहित, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, थानाधिकारी मिट्ठूलाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी मागाराम देवासी से व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की.

पढ़ेंःबिना मास्क गाड़ी से नीचे उतर रहे थे राजेंद्र राठौड़, मंत्री खाचरियावास ने कुछ यूं ली चुटकी...

रानीवाड़ा में डोर टू डोर खाद्य सामग्री वितरण वाहन रवाना

रानीवाड़ा मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक रतन देवासी, उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल और व्यवस्थापक महेन्द्रसिंह भाटी ने मार्केटिंग सोसायटी की डोर टू डोर वितरण वाहन को रवाना किया. रतन देवासी ने कहा कि अब गांवों में बाजार मूल्य में राशन सामग्री उपलब्ध होगी. जिला प्रशासन ने इस व्यवस्था का निर्णय किया है और इस बाबत उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जालोर ने आदेश जारी किए है.

डोर टू डोर खाद्य सामग्री वितरण

पढ़ेंःकोरोना वॉरियर्स के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को देगी 50 लाख

देवासी ने बताया कि वाहन गांवों में डोर टू डोर जाएगा और वाहन पर रेट लिस्ट और सामग्री की जानकारी बाबत पोस्टर भी लगाया है. साथ ही बताया कि इसका उद्देश्य यह है कि लॉकडाउन के समय लोगों को जरूरी सामग्री की कमी नहीं रहे और रोज तहसील मुख्यालय पर नहीं जाना पड़े. इससे एक जगह ज्यादा भीड़ भी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details