राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन - विधायक नारायण सिंह देवल

जालोर जिले के कागमाला गांव में जिला स्तरीय छात्राओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस दौरान विधायक नारायण सिंह देवल ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर बातचीत की.

कबड्डी प्रतियोगिता, Kabaddi competition

By

Published : Sep 3, 2019, 7:49 PM IST

(रानीवाड़ा) जालोर. जिले के रानीवाड़ा निकट कागमाला गांव में जिला स्तर पर 14 वर्षीय छात्राओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नारायण सिंह देवल ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया. यह प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की गई.

छात्र वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

इस दौरान विधायक नारायण सिंह देवल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल का अधिक महत्व है. उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत मायने नहीं रखती है. खिलाड़ियों को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए. उन्होंने महिला खिलाड़ियों के बारे में बताते हुए कहा कि बेटियों को खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए.

पढ़ें.सोने और चांदी के भाव में उछाल, सोना 440 तो चांदी 1 हजार रुपए हुआ महंगा

कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी खेल को खेल भावना से खेलें और निर्णायक को निष्पक्ष निर्णय करने की बात कही. इस मौके पर खेल प्रतियोगिता के आयोजक सचिव ने प्रतियोगिता के बारे में लोगों को जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नारायण जीनगर, भाजपा प्रवक्ता मुकेश खण्डेलवाल, रामसिंह देवल, रायमल देवासी, बाबूलाल दर्जी सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details