(रानीवाड़ा) जालोर. जिले के रानीवाड़ा निकट कागमाला गांव में जिला स्तर पर 14 वर्षीय छात्राओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नारायण सिंह देवल ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया. यह प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की गई.
इस दौरान विधायक नारायण सिंह देवल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल का अधिक महत्व है. उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत मायने नहीं रखती है. खिलाड़ियों को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए. उन्होंने महिला खिलाड़ियों के बारे में बताते हुए कहा कि बेटियों को खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए.