जालोर.जिले के सांचोर उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय स्कूल में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय कबड्डी एसोशिएशन के अध्यक्ष जनार्दन गहलोत के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को 3 बजे किया जाएगा. 4 दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की अंतिम तैयारियों को लेकर जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश गोदारा व सचिव किशनलाल ने जायजा लिया.
इस दौरान अध्यक्ष गोदारा ने बताया कि राज्य स्तरीय इस आयोजन में करीबन 60 से ज्यादा टीमें भाग लेंगी. जिसमें 29 टीमें बालिकाओं की होगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों को टीमें भाग लेंगी. गुरुवार को 3 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. इसके बाद देर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
राज्य स्तरीय टीम का किया जाएगा चयन
सांचोर के राजकीय स्कूल के मैदान में आयोजित 4 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करीबन 60 टीमें भाग लेंगी. जिसमें से राज्य स्तरीय टीम के लिए चयन किया जाएगा. कबड्डी एसोशिएशन के प्रदेश सचिव लाल सिंह सांखला ने बताया कि आगामी दिनों में नेशनल स्तर पर जाने वाली कबड्डी की टीम के लिए इसी आयोजन में बेहतरीन खेलने वालों का चयन किया जाएगा.
पढ़ें-RBSE: बोर्ड परीक्षा 6 मई से होंगी शुरू, रीट परीक्षा की तारीख नहीं बदलने के लिए सरकार से किया जाएगा आग्रह
10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में दर्शकों के बैठने के लिए बड़े स्तर पर आयोजकों ने व्यवस्था की है. आयोजक जगदीश गोदारा ने बताया कि इस आयोजन में आधुनिक तरीके से खेल मैदान बनाए गए हैं. इसके अलावा 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की है.