राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश - राजस्थान

जालोर पहुंची राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बालकों के संरक्षण के लिए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

child protection commission president sangita beniwal

By

Published : Jul 31, 2019, 10:11 PM IST

जालोर. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल बुधवार को जालोर पहुंची. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर महिलाओं और बच्चों के लिए क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी ली है.

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के जालोर पहुंचने पर स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें बेनीवाल ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर बेहतर ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक से जिले में पोस्को के मामलों एवं महिला अत्याचार तथा पुलिस थानों में बाल डेस्क से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी प्राप्त की.

राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अधिकारियों के दिए निर्देश

उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक करतार सिंह मीणा से विभागीय कार्यो एवं निरीक्षणों श्रम कल्याण अधिकारी से बाल श्रमिकों की स्थिति एवं सर्वे के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: जयपुर में बढ़ रहा साइबर ठगों का आतंक, फिर हुई 11 लाख की ठगी

बैठक में जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने जिले में बाल संरक्षण के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि जालोर में सभी विभागों में आपस में बेहतर तालमेल है. वहीं स्वयं प्रेरणा से अधिकारी अपने-अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने समीक्षा के दौरान आयोग की अध्यक्ष से कहा कि भैंसवाडा के आवासीय विधालय में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के मामलों में किसी भी स्तर पर कमी नहीं रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें: दहेज हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से दुखी पिता ने लगाई महिला आयोग में गुहार

विद्यालयों एवं चिकित्सालय का निरीक्षण
राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बुधवार को भैसवाड़ा ग्राम में भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बालिकाओं से शिक्षण की व्यवस्था तथा भोजन एवं अन्य सामग्री के सम्बन्ध में पूछताछ की. शौचालयों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. इसके बाद बेनीवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय उण का भी निरीक्षण किया. जहां पर बालक बालिकाओं से पढाई तथा खेलकूद की भी जानकारी ली. आयोग की अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय पर स्थित मातृ शिशु एवं स्वास्थ्य केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया. लेबर रूम एवं महिला वार्डो का निरीक्षण करते हुए महिलाओं से कुशलक्षेम पूछी तथा उपलब्ध दवाईयों एवं समस्याओं के सम्बन्ध में भी जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details