राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में टिड्डियों का बढ़ा आंतक, किसानों ने अपनाया ये रास्ता - जालोर में टिड्डियों का प्रकोप

प्रदेशभर में टिड्डियों के आंतक ने किसानों की परेशानी बढ़ाई हुई है. जालोर के आहोर में भी इन टिड्डियों के दलों को देखा गया. जो फसलों को चट कर रही थी. इसकी जानकारी होते ही किसानों ने खेतों में पहुंकर टिड्डियों पर कीटनाशक का छिड़काव किया.

jalore latest news  jalore locust news, जालोर न्यूज,  जालोर ताजा खबर, जालोर में टिड्डियों का प्रकोप
टिड्डियों पर कीटनाशक का किया छिड़काव

By

Published : Jan 8, 2020, 10:34 PM IST

आहोर (जालोर).क्षेत्र के भूती गांव के खेतों में टीड्डी दलों ने पिछले दो दिनों से तांडव मचाया हुआ है. जहां खेतों में खड़ी फसलों को कई हद तक नुकसान पहुंचाया है. वही भुती गांव के आस पास के गांव रोडला, सुगालिया, कंवला, कवराडा, वलदरा आदि गांव के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

टिड्डियों पर कीटनाशक का किया छिड़काव

जानकारी के अनुसार इन टीड्डी दलों को बुधवार को भुति के खेतों में देखा गया. मौसम में धुंध छाई होने के कारण इन टीड्डी दलों ने उड़ान नहीं भरी, केवल पेड़ों पर जमी रहीं. इसके बाद सूचना पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित स्वमं मौके पर प्रशासन और टिड्डी नियंत्रण दल को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद सभी ने मिलकर जहरीली कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया.

यह भी पढे़ं- आहोर में टिड्डियों के हमले के फसलों को बचाने के लिए किसानों ने अपने स्तर पर शुरू किए जतन

टिड्डियों का अन्य दल आहोर की सरहद पार कर पाली की सीमा तक पहुंच गया. जहां विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने पाली के प्रशासन को भी सूचना देकर अवगत कराया गया है. आहोर में प्रशासन से एसडीएम आहोर प्रशांत शर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण आदि इस मौके पर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details