राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा खुर्द में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन - रानीवाड़ा खुर्द

जालोर के रानीवाड़ा में संकुल स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया है. प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों और 231 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

खेलकूद प्रतियोगिता, sports competition

By

Published : Sep 10, 2019, 9:09 PM IST

जालोर. जिले के रानीवाड़ा खुर्द में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह मंगलवार को किया गया. इस दौरान रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल , सरपंच पोपटलाल रावल ,उप सरपंच राजूसिंह परिहार , एचएमसी अध्यक्ष उतमचन्द रावल ,उम्मेदमल जैन मौजूद रहे. संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी , जिम्नास्टिक और 50 मीटर,100 मीटर लम्बी कूद प्रतियोगिता में 14 टीमों और 231 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

रानीवाड़ा में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

पढ़ें. प्रदेश की मंडी में जिंसों के दामों में आई तेजी...जानें भाव

प्रतियोगिता में विजेता टीमों को अतिथियों के हाथों शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, इनाम वितरण के लिए भामाशाह पारसनाथ गोस्वामी एवं भोजन की व्यवस्था के लिए भामाशाह बगदाराम पुरोहित का भी सम्मान किया गया. इस मौके पर गोविन्द रावल, प्रभु राम देवासी , लाधाराम रावल, करमीराम देवासी, गोदा राम देवासी , प्रभु राम देवासी , फतेह सिंह देवड़ा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details