राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: कांग्रेस के नेताओं ने जनता से झूठे वादे करके राज्य में सत्ता पाई थी- देवजी पटेल

प्रदेश में पंचायतीराज चुनावों की तैयारियां चरम पर है. राज्य निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रम के बाद नामांकन की प्रकिया भी शुरू हो चुकी है. भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टियों के साथ रालोपा ने भी ताल ठोंक दी है. इस मुकाबले में भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ रालोप भी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने जालोर सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल से खास बातचीत की.

जालोर की खबर, jalore news
सिरोही जालोर विधायक देवजी पटेल

By

Published : Nov 10, 2020, 11:21 AM IST

जालोर.प्रदेश में पंचायतीराज चुनावों की तैयारियां चरम पर है. राज्य निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रम के बाद नामांकन की प्रकिया भी शुरू हो चुकी है. भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टियों के साथ रालोपा ने भी ताल ठोक दी है. जिसके कारण अब त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.

सिरोही जालोर विधायक देवजी पटेल से खास बातचीत

इस बीच भाजपा के गढ़ जालोर में पंचायतीराज चुनावों को लेकर जालोर सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जिसमें देवजी पटेल ने बताया कि कांग्रेस के नेताओं ने जनता से झूठे वादे करके राज्य में सत्ता पा ली थी, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है. कांग्रेस एक झूठ का पुलिंदा है. इसके सिवाय कुछ नहीं है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं ने जनता से सम्पूर्ण कर्ज माफी और बेरोजगारों को रोजगार और रोजगार भत्ता देने सहित कई प्रकार के लुभावने वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद सभी वादों को भुला दिया गया है.

पढ़ेंःस्पेशल: कबाड़खाना बनकर रह गया करोड़ों में बना यह उद्यान, लोकार्पण के बाद भी है बंद

इसके अलावा भाजपा के कार्यकाल में किसानों के बिजली के बिल माफ किए थे, लेकिन उसको अब यह लोग वसूल रहे हैं. बिजली की दरों को नहीं बढ़ाने को बोला था, लेकिन दो सालों में बिजली दरों को भी बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में 5 में से 4 विधायक भाजपा के है. पूर्व में जिला प्रमुख और 8 में से 7 प्रधान भी भाजपा के थे. अब परिसीमन के बाद दस पंचायत समिति बनाई गई है, लेकिन अब भी इस पंचायतीराज चुनावों में भाजपा कायम रहेगी.

देवजी पटेल ने कहा कि देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है. भाजपा की देश हित वाली नीतियों व कांग्रेस के झूठ से तंग आकर सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो रहे है. सांचोर से विधायक सुखराम बिश्नोई के समाज के सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस के युवा नेता दुर्गा राम बेनीवाल की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन की है. जिससे लगता है कि अब कांग्रेस के झूठ की पोल जनता में खुल गई है.

पढ़ेंःSpecial : दिल्ली से उठा स्मॉग का कहर...अलवर की आबोहवा में घोल रहा 'जहर'

कृषि विधेयक बिलों का किया समर्थन

जालोर सिरोही के सांसद पटेल ने कहा कि देश में आजादी से लेकर आज तक किसान अपने फसलों का बेचने के लिए परेशान होता था, लेकिन अब नए कृषि विधेयक से किसान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के किसी भी कोणे में जाकर अपनी फसल बेच पाएगा.

आगजनी में व्यापारियों को हुआ नुकसान

खास बातचीत में सांसद ने कहा कि मुंबई के सिटी सेंटर में प्रवासी भाइयों के दुकानों में आग लग गई थी. जिसमें जालोर जिले के प्रवासी लोगों की करीबन 900 से ज्यादा दुकाने जलकर भस्म हो गई. नीचे के हिस्से में भी पानी से व्यापारियों का नुकसान हुआ है. जिससे उनको करोड़ों का नुकसान हुआ है.

जिसके कारण महाराष्ट्र सरकार विशेष पैकेज बनाकर उन व्यापारियों की आर्थिक मदद करें. उन्होंने कहा कि हमारे प्रवासी 4 से 5 हजार करोड़ का टैक्स महाराष्ट्र सरकार को देते है. ऐसे में वहां की सरकार को इनकी मदद करनी चाहिए, ताकि व्यापारियों के नुकसान की भरपाई हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details