राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भामाशाह के सहयोग से पुलिस लाइन में एसपी ने बांटे जरूरतमंद लोगों को कंबल - Jalore news

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने भामाशाह की मदद से जरूरत मंद लोगों को निशुल्क कंबल वितरित किए.

जालोर की खबर,police line in bhamashah ,sp distributes blankets to people,जिला मुख्यालय ,District Headquarters Jalore
जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन में एसपी ने बांटी कम्बल

By

Published : Jan 3, 2020, 3:23 PM IST

जालोर.प्रदेश में बढ़ते शीतलहर के प्रकोप के चलते दिनभर पारा 10 से 25 डिग्री के आसपास ही रहता है. ऐसे में शहर में रह रहे बेसहारा लोगों को पुलिस प्रशासन ने भामाशाह मोडाराम चौधरी के सहयोग से पुलिस लाइन में कम्बल वितरित किये.

जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में एसपी ने बांटी कम्बल

जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी.इस दौरान एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने कहा कि प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. जिसके कारण भामाशाह के सहयोग से शहर में रह रहे अनाथ और बेसहारा लोग जो सड़कों और रैन बसेरों में अपना जीवन यापन करते हैं. उनके पास ठंड से बचने के लिए कोई जरिया नहीं है.

पढ़ें: अमेरिकी सैनिकों ने ईरान के टॉप कमांडर को मार गिराया, व्हाइट हाउस ने की पुष्टि

ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए भामाशाह मोडाराम चौधरी के सहयोग से 200 लोगों को कम्बल वितरीत किये गए, ताकि बेसहारा लोग अपना जीवनयापन आसानी से कर सके. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ सामाजिक सरोकार निभाने का कार्य करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details