राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

108 पर कॉल नहीं लगा तो बेटे ने पिता को ठेले पर पहुंचाया अस्पताल, Video Viral - Rajasthan news

भीनमाल के बागोड़ा में एक वायरल वीडियो ने क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा की पोल खोल दी है. एंबुलेंस की सेवा नहीं मिलने पर एक बेटे को अपने पिता को मजबूरन हाथ ठेले पर अस्पताल लेकर जाना पड़ा.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Jalore news
वायरल वीडियो

By

Published : Sep 28, 2020, 12:26 PM IST

भीनमाल (जालोर).बागोड़ा में एक शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक मजबूर बेटा अपने पिता को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के चलते वह हाथ ठेले पर पिता को लिटा कर स्पताल ले जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी सतर्क हो गए.

वायरल वीडियो

जिले का चिकित्सा विभाग अपनी सेवाओं को लेकर कितना गंभीर है, इसकी पोल उस दौरान खुल गई. जब एक बीमार बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के लिए न तो एंबुलेंस मिली और न ही अस्पताल में स्ट्रेचर मुहैया हो सका. ऐसे में मजबूरन बेटे को अपने पिता को हाथ ठेला पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा. वहीं, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस तक मुहैया नहीं करवाया.

यह भी पढ़ें.सीकर में डीएसपी की गाड़ी ने हाईवे पार कर रहे शख्स को कुचला, मौत

जानकारी के मुताबिक 50 साल के मनाराम को पेट दर्द की शिकायत हुई तो परिजनों ने एंबुलेंस को बुलाने के लिए 108 नंबर डायल किया, लेकिन फोन नहीं लगा. उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. आखिरकार बुजुर्ग के बेटे ने पिता को पहले कंधे पर बिठाया और उसके बाद हाथ ठेले पर लेटा कर अस्पताल पहुंचाया.

वीडियो से मचा हड़कंप...

वहीं, हाथ ठेले पर लिटा कर अस्पताल ले जाने का वीडियो वायरल हो गया. उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित के उपचार में जुट गए. प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को भीनमाल रेफर किया है.

उपखंड पर मौजूद एंबुलेंस को किया गया है सांचौर शिफ्ट...

बागोड़ा उपखंड होने के बावजूद भी यहां के लोग सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं. वहीं डॉक्टरों की मानें तो बागोड़ा उपखंड में पहले मौजूद एंबुलेंस अब सांचौर शिफ्ट कर दी गई है. जिसके चलते आए दिन मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details