राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में SOG की कार्रवाई, 9 पिस्टल सहित भारी मात्रा में कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार - बागोड़ा थाना क्षेत्र

जयपुर एसओजी की टीम ने जालोर के बागोड़ा थाना क्षेत्र में एक शख्स को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. एसओजी टीम आरोपी के कब्जे से 9 पिस्टल, 11 मैग्जीन और 73 कारतूस बरामद किए हैं.

jaipur sog news in hindi, jalore news, जालोर न्यूज, SOG action in Jalore

By

Published : Oct 1, 2019, 10:00 AM IST

जालोर. जिले के बागोड़ा थाना के सेवड़ी-बागोड़ा सड़क मार्ग पर अवैध हथियारों के जखीरे के साथ जयपुर एसओजी टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 9 पिस्टल, 11 मैग्जीन व 73 कारतूस बरामद किए है.

जयपुर SOG ने किया एक कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

इस पूरी कार्रवाई को एसओजी की टीम ने जालोर में अंजाम दिया. खास बात यह है कि इस पूरी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और एसओजी अनिल पालीवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि मध्यप्रदेश से हथियारों की तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर एसओजी की एक टीम को सिरोही भेजा गया. टीम ने सिरोही से तस्करों की तलाश करते हुए जालोर में सेवडी से बागौडा जाने वाली रोड से हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है जो बागोड़ा थाना क्षेत्र के सेवड़ी गांव का रहने वाला है. आरोपी भगवानाराम पुत्र मंगला राम विश्नोई से पुलिस ने उसके कब्जे से 9 उच्च क्वालिटी की पिस्टल मय मैग्जीन, 2 अतिरिक्त मैग्जीन और 73 कारतूस जिनमें 7.65 एमएम के 60 कारतूस व 9 एमएम के 13 कारतूस बरामद किए हैं. जिसके बाद आरोपी को एसओजी की टीम साथ में जयपुर लेकर गई.

पढ़ें:कांग्रेस सरकार 24 अक्टूबर को गिर नहीं जाए तो कहना : सतीश पूनिया

ज्ञात रहे कि एसओजी जयपुर की टीम ने पूर्व में भी भीनमाल क्षेत्र से 10 पिस्टल व 45 कारतूस बरामद कर 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार हथियार तस्करी में गिरफ्तार आरोपी भगवानाराम का बड़ा बेटा देवेंद्र लम्बे समय तक डोडा पोस्त और शराब की तस्करी में सक्रिय रहा था. बाद में एक लड़की के साथ फरार हो गया था. इसके बाद उसके पति व उसके पीहर पक्ष ने देवेंद्र की उदयपुर में हत्या कर दी थी. इसके अलावा भगवाना राम का एक बेटा सिरोही जेल में बंद है. अब खुद भगवानाराम हथियारों के साथ पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details