राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लग्जरी गाड़ियों में हो रही तस्करी, एक माह में पुलिस ने की 6 बड़ी कार्रवाई - smuggling

जालोर में लग्जरी गाड़ियों से अवैध शराब और डोडा पोस्त की तस्करी पर पुलिस ने लगाम लगाना शुरू कर दिया है. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महीनें में 4 फॉर्च्यूनर और 2 स्कॉर्पियो को जब्त किया है.

लग्जरी गाड़ियों में हो रही तस्करी, एक माह में पुलिस ने की 6 बड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 2, 2019, 1:16 PM IST

जालोर. जिले में इन दिनों अवैध शराब और डोडा पोस्त का कारोबार करने के लिए शातिर बदमाश लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे है. जिससे वो पुलिस से आसानी से बच सके लेकिन अब पुलिस ने भी लग्जरी गाड़ियों में हो रही तस्करी पर लगाम लगाने का रास्ता निकाल लिया है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले में अवैध डोडा पोस्त और शराब से भरी 6 लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया और आरोपी तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-अजमेर में बाढ़ जैसे हालात, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी

पुलिस के अनुसार जिले में तस्करों ने लग्जरी गाड़ियों से तस्करी करने का बड़ा माध्यम बना रखा था. जिससे तस्कर शराब और डोडा पोस्त लेकर आसानी से भाग जाते थे. लेकिन अब पुलिस ने भी तस्करों पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष प्रकार की कंटीली चेन बनाई है. जो नाकेबंदी के दौरान बिछा दी जाती है जिससे गाड़ी के टायर पंचर हो जाते है. और पुलिस उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लेती है.

लग्जरी गाड़ियों में हो रही तस्करी, एक माह में पुलिस ने की 6 बड़ी कार्रवाई

एक माह में 6 बड़ी कार्रवाई
बता दें कि पिछले एक महीने में पुलिस ने 6 ऐसी बड़ी कार्यवाही की है जिसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त के साथ फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि तस्करी के लिए बदमाश लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करते है. जिससे भागने में आसानी रहे लेकिन अब पुलिस द्वारा स्पीड में आ रही गाड़ी के सामने कंटीली चेन रख दी जाती है. जिसके बाद गाड़ी को रुकने का इशारा किया जाता है. जिसमें तस्कर गाड़ी को भगाने के लिए आगे निकालते है. और कंटीली चेन से गाड़ी के टायर फट जाते है जिससे कार दूर तक नहीं जा पाती है. और तस्कर गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग जाते है.

ज्यादातर गाड़ियां चोरी की होती है
तस्करों द्वारा जो गाड़ियां काम में ली जाती है वो चोरी की होती है. तस्कर बड़े शहरों से वीआईपी कार चोरी करके लाते है और यहां पर तस्करी के काम में लेते है. जब वाहन पकड़े जाते है तो उसे मौके पर छोड़ बदमाश फरार हो जाते है. पुलिस द्वारा कार्रवाई में जब्त की गई ज्यादातर कार चोरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details