रानीवाड़ा (जालोर).जिले में जालोर पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के आदेशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान के चलाए जा रहे हैं.
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अरणाय सरहद में नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक शिफ्ट कार को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिस वाहन को देखकर कार को भगाया. जिस पर पुलिस टीम ने कार चालक आरोपी अशोक विश्नोई निवासी सरनाऊ को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उक्त कार में से 25 कार्टून अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित कुल 300 बोतल बरामद हुई. आरोपी की ओर से घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार को बरामद किया गया. साथ ही आरोपी अशोक भादू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.