राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार - अवैध हरियाणा निर्मित शराब

जालोर के रानीवाड़ा में शुक्रवार को शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने एक आरोपी के गिरफ्तार किया है. साथ ही 25 कार्टून हरियाणा निर्मित अवैध शराब और एक कार को जब्त किया गया.

जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jalore news
रानीवाड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब के 25 कार्टून के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2020, 10:44 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिले में जालोर पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के आदेशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान के चलाए जा रहे हैं.

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अरणाय सरहद में नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक शिफ्ट कार को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिस वाहन को देखकर कार को भगाया. जिस पर पुलिस टीम ने कार चालक आरोपी अशोक विश्नोई निवासी सरनाऊ को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उक्त कार में से 25 कार्टून अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित कुल 300 बोतल बरामद हुई. आरोपी की ओर से घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार को बरामद किया गया. साथ ही आरोपी अशोक भादू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:अजमेर: नकली पुलिसवाला बनकर दे रहा था लूट को अंजाम, कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर भेजा

नागौर में बाइक चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद..

जिले में शुक्रवार को बढ़ रही बाइक चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से 9 बाइक भी बरामद की है. कोतवाली थाना पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details