राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांचोर शहर में बनेगा स्मृति वन पार्कः मंत्री सुखराम बिश्नोई - jalore news

जिले के सांचोर नगर पालिका की साधारण बैठक में शुक्रवार को मुख्य आतिथि वन-पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई और अध्यक्ष नीता मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान नगर पालिका के पार्षदों ने शहर में बारिश के पानी के निकासी को लेकर समस्या बताया. जिससे मंत्री ने सही कराने के आश्वासन दिए है.

sanchor smriti forest park, jalore news, जालौर खबर

By

Published : Aug 16, 2019, 10:52 PM IST

सांचोर (जालौर).शहर में नगर पालिका की साधारण बैठक में शुक्रवार को मुख्य आतिथि वन-पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई और अध्यक्ष नीता मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. बैठक में मंत्री ने बोला कि तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और पास की खाली पड़ी भूमि को स्मृति वन के रूप में विकसित करके पार्क बनाया जाएगा.

सांचोर नगर पालिका की साधारण बैठक

इस दौरान, बैठक को संबोधित करते हुए बिश्नोई ने कहा कि स्वच्छता के लिए सांचोर में सीवरेज की आवश्यकता है, लेकिन देखने के बाद, अगर नगरीय निकाय के जो तय मापदंड है उस दायरे में आता है तो पूरे शहर में सीवरेज व्यवस्था सही करवाई जाएगी. इस दौरान जिले में सांचौर एवं चितलवाना में इस साल से राजकीय कॉलेज खोलने की घोषणा की. साथ ही इसी सत्र से कॉलेजों की शुरुआत करवाने पर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया.

पढ़े- मनोहर पर्रिकर के प्रस्तावित परियोजना को पूरा करेंगे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक

बता दें, कि बैठक में नेता प्रतिपक्ष बीरबल बिश्नोई ने बताया कि वार्ड संख्या 25 में शहर का गंदा पानी इकट्ठा होने रानीवाड़ा रोड पर बरसाती जल के भराव हो जाता है. रमेश कॉलोनी में पानी के निकासी के विशेष इंतजाम करने की जरूरत है. जिस पर मंत्री ने अविलम्ब कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके अलावा अन्य सदस्यों ने बाकी सभी जगह रोड लाइट, शहर में पेयजल की आपूर्ति, सड़क व नाली की समस्या का समाधान व नियमित सफाई एवं पालिका क्षेत्र की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर उस पर तारबंदी करने की बात कहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details