राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन भी रानीवाड़ा बाजार में पसरा रहा सन्नाटा, आवश्यक सेवाओं के अलावा व्यापारियों ने सभी प्रतिष्ठान रखे बंद

जालोर में कोरोना संक्रमण की चेन ताेड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन भी रानीवाड़ा कस्बेवासी पूरी तरह से अनुशासित नजर आए. इसके अलावा वीकेंड कर्फ्यू के चलते आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रतिष्ठान व्यापारियों ने बंद रखकर प्रशासन का सहयोग किया है.

jalore news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जालोर न्यूज
वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन भी रानीवाड़ा बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

By

Published : Apr 18, 2021, 3:05 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण की चेन ताेड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन भी रानीवाड़ा कस्बेवासी पूरी तरह से अनुशासित नजर आए. वहीं, वीकेंड कर्फ्यू की जरूरत काे समझते हुए लाेग पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी घराें में ही रहे. साथ ही बाजार की सड़काें पर सन्नाटा पसरा रहा. इसके अलावा लोग ने भी घरों में रहते हुए कोरोना संक्रमण की चेन ताेड़ने का संदेश दिया.

इधर, कर्फ्यू की पालना करवाने को लेकर प्रशासन और पुलिस ने भी कस्बे में गश्त करते हुए लोगों को घरों में रहने की अपील की है. साथ ही वीकेंड कर्फ्यू के चलते आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रतिष्ठान व्यापारियों ने बंद रखकर प्रशासन का सहयोग किया. रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि रानीवाड़ा सहित जिलेभर में कोरोना संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है.

पढ़ें:जालोर कलेक्टर ने भीनमाल में अस्पतालों के हालात जाने, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. लोग घर से बाहर निकलने पर मुंह को मास्क से बंद रखें. अनावश्यक और अकारण घर से बाहर नहीं निकले. इसके अलावा बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी निर्धारित रखें. बार-बार हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ रखें. कोरोना की दूसरी लहर काफी प्रभावी है. संक्रमण की चेन को आमजन के सहयोग से ही तोड़ा जा सकता है.

लिहाजा लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज के लोग राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना करें. खुद को सुरक्षित रह कर परिवार को सुरक्षित रखें. साथ ही आमजन के सहयोग से ही संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details