रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण की चेन ताेड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन भी रानीवाड़ा कस्बेवासी पूरी तरह से अनुशासित नजर आए. वहीं, वीकेंड कर्फ्यू की जरूरत काे समझते हुए लाेग पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी घराें में ही रहे. साथ ही बाजार की सड़काें पर सन्नाटा पसरा रहा. इसके अलावा लोग ने भी घरों में रहते हुए कोरोना संक्रमण की चेन ताेड़ने का संदेश दिया.
इधर, कर्फ्यू की पालना करवाने को लेकर प्रशासन और पुलिस ने भी कस्बे में गश्त करते हुए लोगों को घरों में रहने की अपील की है. साथ ही वीकेंड कर्फ्यू के चलते आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रतिष्ठान व्यापारियों ने बंद रखकर प्रशासन का सहयोग किया. रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि रानीवाड़ा सहित जिलेभर में कोरोना संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है.