राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दोस्ती करने के लिए महिला के घर भेजी बजरी की ट्रॉली, ऑडियो वायरल होने के बाद थानेदार निलंबित - अवैध बजरी खनन

जालोर में जसवंतपुरा एसआई साबिर मोहम्मद को एसपी श्याम सिंह ने निलंबित कर दिया है. साबिर मोहम्मद की एक महिला के साथ कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है. जिसमें एसआई महिला से दोस्ती करने के लिए उसके घर अवैध बजरी की ट्रॉली भेजने की बात स्वीकार करता सुनाई दे रहा है.

si viral call recording  jalor, si viral call recording
जालोर एसआई की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल

By

Published : Nov 9, 2020, 4:49 PM IST

जालोर.जसवंतपुरा एसआई साबिर मोहम्मद को जालोर एसपी श्याम सिंह ने निलंबित कर दिया है. साबिर मोहम्मद का एक महिला के साथ कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, जिसमें एसआई महिला से दोस्ती करने के लिए उसके घर अवैध बजरी की ट्रॉली भेजने की बात स्वीकार करता सुनाई दे रहा है. एसपी ने आरोपी एसआई को पुलिस लाइन में भेज दिया है. वहीं इस मामले की जांच रानीवाड़ा डीवाईएसपी को सौंप दी है.

जालोर एसआई की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल

पढ़ें:पार्षदों की खरीद-फरोख्त का मामला : देवनानी ने कहा- ये कांग्रेस का ओछा हथकंडा, अखबार बेचने वाला पार्षदों को कैसे खरीदेगा

वायरल ऑडियो में एसआई एक महिला को दोस्ती करने का प्रपोजल दे रहा है. साथ में महिला के घर बजरी भिजवाने का जिक्र कर रहे है. इस मामले का ऑडियो वायरल होने के बाद जसवंतपुरा एसआई साबिर मोहम्मद को जालोर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने निलंबित कर दिया है. जालोर एसपी की ओर से निकाले गए आदेश में उन्होंने साबिर मोहम्मद के खिलाफ गंभीर आरोपों की विभागीय जांच प्रस्तावित होने का हवाला देते हुए निलंबित करना बताया है.

साबिर मोहम्मद महिला से कहते है कि उसके घर पर बजरी आ गई क्या. इस पर महिला भी बजरी आने की बात स्वीकार करती हुई कहती है कि दिन में नहीं भिजवानी चाहिए थी. इस पर साबिर मोहम्मद थानेदार पद की धौंस दिखाते हुए कहता है कि आपके लिए तो मैं तो दिन में भी बजरी भिजवा ही सकता हूं.

बजरी माफियाओं के खिलाफ एसपी ने चला रखा है अभियान...

जालोर एसपी श्याम सिंह ने जिलेभर में बजरी माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसके तहत जगह-जगह पुलिस अवैध बजरी परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त कर रही है. जबकि कुछ जगह पुलिस के आलाधिकारी खुद बजरी का परिवहन करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details