जालोर.जसवंतपुरा एसआई साबिर मोहम्मद को जालोर एसपी श्याम सिंह ने निलंबित कर दिया है. साबिर मोहम्मद का एक महिला के साथ कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, जिसमें एसआई महिला से दोस्ती करने के लिए उसके घर अवैध बजरी की ट्रॉली भेजने की बात स्वीकार करता सुनाई दे रहा है. एसपी ने आरोपी एसआई को पुलिस लाइन में भेज दिया है. वहीं इस मामले की जांच रानीवाड़ा डीवाईएसपी को सौंप दी है.
वायरल ऑडियो में एसआई एक महिला को दोस्ती करने का प्रपोजल दे रहा है. साथ में महिला के घर बजरी भिजवाने का जिक्र कर रहे है. इस मामले का ऑडियो वायरल होने के बाद जसवंतपुरा एसआई साबिर मोहम्मद को जालोर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने निलंबित कर दिया है. जालोर एसपी की ओर से निकाले गए आदेश में उन्होंने साबिर मोहम्मद के खिलाफ गंभीर आरोपों की विभागीय जांच प्रस्तावित होने का हवाला देते हुए निलंबित करना बताया है.