रानीवाड़ा (जालोर). श्रीराम सेना बड़गांव की सक्रियता एवं गौ सेवा और धार्मिक सेवाभाव को देखकर जेतपुरा गांव के युवाओं ने मिलकर श्रीराम सेना जेतपुरा इकाई का गठन करने का निर्णय लिया. जिसमें श्रीराम सेना बड़गांव के अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह गोहिल के नेतृत्व में जेतपुरा गांव के युवाओं ने मिलकर रविवार को श्रीराम सेना जेतपुरा का गठन किया. इस दौरान पन्नालाल राजपुरोहित को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया.
रानीवाड़ा में श्रीराम सेना का गठन, पन्नालाल राजपुरोहित बने अध्यक्ष - Raniwada news
रानीवाड़ा तहसील के जेतपुरा गांव में श्रीराम सेना इकाई जेतपुरा का गठन किया गया. इस दौरान पन्नालाल राजपुरोहित को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया.
![रानीवाड़ा में श्रीराम सेना का गठन, पन्नालाल राजपुरोहित बने अध्यक्ष Raniwada news, Formation of Shri sena in Ranivada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11364990-257-11364990-1618139483267.jpg)
वहीं संरक्षक पद पर राजेश कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, महामंत्री रविशंकर, नवाराम, कोषाध्यक्ष राणाराम राजपुरोहित, संगठन मंत्री नरपत कुमार, महेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी कैलाश जोशी और संगठन प्रभारी मंसाराम मेघवाल को नियुक्त किया गया. वहीं श्रीराम सेना की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई. श्रीराम सेना जेतपुरा के नव नियुक्त अध्यक्ष पन्नालाल पुरोहित ने कार्यकारिणी को संगठन का प्रचार-प्रसार करने की बात कही.
155 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका
चिकित्सा विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को रानीवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर में 155 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया.